Education Block Dharmapur-II

"शिक्षा हमारे भविष्य की नींव है, जिसे हमें मजबूती से निर्माण करना चाहिए।" ***** “शिक्षा एक ऐसा प्रकाश है जो अंधकार को मिटा देता है।”

Pages

Saturday, June 21, 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21-06-2025)

 आज दिनांक 21 जून 2025 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरी में योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। मौसम खराब होने के कारण कार्यक्रम देर से शुरू हुआ, परंतु छात्रों और शिक्षकों का उत्साह बना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आनंद पठानिया जी द्वारा की गई। उन्होंने बच्चों को योग सीखने की विधियों के साथ-साथ विभिन्न योग आसनों की जानकारी दी।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिकाएँ उपस्थित रहीं और उन्होंने भी बच्चों के साथ मिलकर योगाभ्यास किया।

कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी ने योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।












Friday, June 20, 2025

शिक्षा संवाद कार्यक्रम 20-06-2025


शिक्षा संवाद कार्यक्रम 

दिनांक 20 जून 2025 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरी में शैक्षणिक सत्र 2025–26 का प्रथम शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आनंद कुमार ने की। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापकगण एवं अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यालय प्रशासन के मध्य संवाद स्थापित करना तथा विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु सुझाव प्राप्त करना था। हालाँकि, भारी वर्षा के कारण अभिभावकों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही, फिर भी उपस्थित अभिभावकों ने सक्रिय रूप से चर्चा में भाग लिया।

इस संवाद के दौरान यह विचार-विमर्श किया गया कि बच्चों की पढ़ाई में और किस प्रकार सुधार लाया जा सकता है तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं। विचार-विमर्श का वातावरण अत्यंत सकारात्मक रहा।

कार्यक्रम के अंत में अध्यापक श्री पवन कुमार ने सभी उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों और प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त किया तथा आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के संवाद भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएँगे, जिससे विद्यार्थियों के शैक्षिक एवं नैतिक विकास में सहायता मिलेगी।





Monday, April 28, 2025

International Exposure Visit (14-04-2025 to 19-04-2025)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरी के प्रधानाचार्य श्री आनंद कुमार पठानिया ने अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण में सिंगापुर में लिया भाग

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरी के आदरणीय प्रधानाचार्य श्री आनंद कुमार पठानिया ने दिनांक 14 अप्रैल 2025 से 19 अप्रैल 2025 तक सिंगापुर में आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर विद्यालय, क्षेत्र तथा सम्पूर्ण प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 21वीं सदी की शिक्षण एवं अधिगम पद्धतियों पर आधारित था, जिसमें शिक्षकों और शैक्षणिक नेतृत्वकर्ताओं को वैश्विक स्तर की आधुनिक शैक्षणिक विधियों से अवगत कराया गया। इस प्रशिक्षण का नेतृत्व प्रिंसिपल अकादमी सिंगापुर के चेयरमैन एवं डीन श्री मदन ली लाई यॉन्ग तथा वरिष्ठ शिक्षा सलाहकार श्री साइमन रेनाल्ड्स ने किया।

इस प्रशिक्षण में भाग लेकर श्री पठानिया ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शैक्षिक सोच, रणनीतियों और नवाचारों को आत्मसात किया, जो न केवल उनके व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक विकास में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को भी समृद्ध करेगा।

विद्यालय परिवार, छात्रवर्ग, अभिभावकगण एवं समस्त क्षेत्रवासी इस उपलब्धि पर अत्यंत गर्व का अनुभव कर रहे हैं।

International Visit Notification




Monday, April 21, 2025

World Earth Day (22-04-2025)

दिनांक 22 अप्रैल 2025 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरी में राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में प्रातःकालीन सभा के दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायक भाषणों से हुई, जिनमें पृथ्वी के संरक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा पर बल दिया गया। इसके पश्चात छात्रों ने आकर्षक और जागरूकता से भरपूर स्लोगन प्रस्तुत किए। इस आयोजन ने छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाई और उन्हें प्रकृति की रक्षा हेतु प्रेरित किया।




















Monday, March 17, 2025

School Admission Poster 2025

 


Wednesday, March 12, 2025

Ishika Kumari Selected for the Inspire Award Scheme (2024-25)

Congratulations to Ishika Kumari on being selected for the Inspire Award Scheme (2024-25) from Government Senior Secondary School (GSSS) Sari ! 🎉



Tuesday, March 11, 2025

Sai Scholarship for 2024-25

We, the Principal, staff, and students of Government Senior Secondary School Sari, Tehsil Dharmapur, District Mandi, Himachal Pradesh, would like to express our heartfelt gratitude for the generous receipt of 05 student scholarships.

This contribution will have a significant positive impact on the educational journey of the students and is deeply appreciated by all members of our school community.























 


Monday, March 10, 2025

Late Sh. Govind Ram & Late Smt. Panchhu Devi Needy cum Meritorious Scholarship for the Session 2024-25

We, the Principal, staff, and students of Government Senior Secondary School Sari, Tehsil Dharmapur, District Mandi, Himachal Pradesh, would like to express our heartfelt gratitude for the generous receipt of 07 student scholarships.






Friday, March 7, 2025

Ek Bharat Shrestha Bharat (PPT)

Various activities were conducted under the 'Ek Bharat Shrestha Bharat' initiative at GSSS Sari. To view these activities, please follow the link below.


 Click to View Presentation No. 1


Click to View Presentation No. 2



Thursday, February 27, 2025

शिक्षा संवाद कार्यक्रम (28-02-2025)

 शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

आज दिनांक 28-02-2025 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरी में एक महत्वपूर्ण शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन कुमार, प्रवक्ता इतिहास ने की। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक एवं अध्यापिकाएँ, जिनमें अनिल कुमार और अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान भारी बारिश के कारण केवल कुछ ही अभिभावक कार्यक्रम में भाग ले पाए, जिससे कार्यक्रम की उपस्थिति में कमी आई। फिर भी, यह संवाद बच्चों के मानसिक तनाव और परीक्षा के तनाव से निपटने के उपायों पर केंद्रित था।

कार्यक्रम के समापन पर पवन कुमार ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया और यह उम्मीद जताई कि इस प्रकार के संवाद कार्यक्रम बच्चों के मानसिक विकास में सहायक होंगे।




Monday, February 10, 2025

परीक्षा पे चर्चा 2025

10 फरवरी 2025 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरी में बच्चों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की "परीक्षा पे चर्चा" का लाइव कार्यक्रम दिखाया गया, जिसमें छठी कक्षा  से लेकर बारहवीं कक्षा तक के वच्चों ने भाग लिया।






Sunday, February 9, 2025

Guest Lecture 10-02-2025

 Guest Lecture by Shashi Kant (MD, Himgiri Institute of Skills Education Dharampur)

Dates: 10th Feb 2025
Classes Covered: 9th to 12th


Topics Covered:

  • For Classes 9th and 10th:

    • MS Excel
    • Calc
    • PPT
  • For Classes 11th and 12th:

    • Web Development
    • Python






Monday, January 6, 2025

सड़क सुरक्षा के विषय में जानकारी 07-01-2025

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरी में प्रार्थना सभा के दौरान संजीव शर्मा (प्रवक्ता, राजनीति विज्ञान) ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को यह समझाया कि सड़क पार करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। उदाहरण के लिए, सड़क पार करने से पहले बाएं और दाएं दोनों ओर देखना, सिग्नल का पालन करना, और पैदल मार्ग का उपयोग करना जरूरी है।

इसके अलावा, उन्होंने बच्चों को चेतावनी दी कि सड़क पर चलते समय मोबाइल का उपयोग न करें क्योंकि इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है। सड़क पर लगे साइन बोर्ड की महत्वता को भी उन्होंने स्पष्ट किया और बताया कि इन बोर्ड्स से सड़क सुरक्षा की दिशा-निर्देश मिलती है, जिन्हें पालन करना सभी के लिए आवश्यक है।

इस प्रकार की जानकारी से बच्चों को सड़क पर सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में जागरूक किया गया, जिससे वे भविष्य में सुरक्षित रूप से यात्रा कर सकें।