आज दिनांक 21 जून 2025 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरी में योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। मौसम खराब होने के कारण कार्यक्रम देर से शुरू हुआ, परंतु छात्रों और शिक्षकों का उत्साह बना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आनंद पठानिया जी द्वारा की गई। उन्होंने बच्चों को योग सीखने की विधियों के साथ-साथ विभिन्न योग आसनों की जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिकाएँ उपस्थित रहीं और उन्होंने भी बच्चों के साथ मिलकर योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी ने योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।