राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरी के प्रधानाचार्य श्री आनंद कुमार पठानिया ने अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण में सिंगापुर में लिया भाग
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरी के आदरणीय प्रधानाचार्य श्री आनंद कुमार पठानिया ने दिनांक 14 अप्रैल 2025 से 19 अप्रैल 2025 तक सिंगापुर में आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर विद्यालय, क्षेत्र तथा सम्पूर्ण प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 21वीं सदी की शिक्षण एवं अधिगम पद्धतियों पर आधारित था, जिसमें शिक्षकों और शैक्षणिक नेतृत्वकर्ताओं को वैश्विक स्तर की आधुनिक शैक्षणिक विधियों से अवगत कराया गया। इस प्रशिक्षण का नेतृत्व प्रिंसिपल अकादमी सिंगापुर के चेयरमैन एवं डीन श्री मदन ली लाई यॉन्ग तथा वरिष्ठ शिक्षा सलाहकार श्री साइमन रेनाल्ड्स ने किया।
इस प्रशिक्षण में भाग लेकर श्री पठानिया ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शैक्षिक सोच, रणनीतियों और नवाचारों को आत्मसात किया, जो न केवल उनके व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक विकास में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को भी समृद्ध करेगा।
विद्यालय परिवार, छात्रवर्ग, अभिभावकगण एवं समस्त क्षेत्रवासी इस उपलब्धि पर अत्यंत गर्व का अनुभव कर रहे हैं।
International Visit Notification
3 comments:
Really inspiring to read about the dedication and experience shared in this post. It’s always reassuring to see strong leadership in education. As someone exploring options for a private school in Ner Chowk, this kind of insight really helps in making an informed decision. Thanks for sharing!
Post a Comment