Education Block Dharmapur-II

"शिक्षा हमारे भविष्य की नींव है, जिसे हमें मजबूती से निर्माण करना चाहिए।" ***** “शिक्षा एक ऐसा प्रकाश है जो अंधकार को मिटा देता है।”

Pages

Wednesday, September 3, 2025

Mega PTM(30-08-2025)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरी में मेगा पीटीएम का आयोजन

दिनांक 30 अगस्त 2025 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरी में मेगा पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग (PTM) का सफल आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों और शिक्षकों ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा की। बैठक में तीन प्रमुख विषयों — अपार आईडी, शिक्षा संवाद और अभ्यास हिमाचल — पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। SMC प्रधान श्री सुरेंद्र कुमार गुलेरिया की उपस्थिति ने बैठक को विशेष महत्व प्रदान किया। यह आयोजन स्कूल और समुदाय के बीच समन्वय को मज़बूत करने की दिशा में एक सफल कदम रहा।


















0 comments:

Post a Comment