79वां स्वतंत्रता दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरी में धूमधाम से मनाया गया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरी में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विविध सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपाही गांव के सेवानिवृत्त आई.टी.बी.पी. सैनिक श्री जगदीश चंद रहे। उन्होंने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ समारोह का शुभारंभ किया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस का ऐतिहासिक महत्व स्पष्ट किया तथा विद्यार्थियों को देशभक्ति और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण आदि प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न किया।
0 comments:
Post a Comment