Education Block Dharmapur-II

"शिक्षा हमारे भविष्य की नींव है, जिसे हमें मजबूती से निर्माण करना चाहिए।" ***** “शिक्षा एक ऐसा प्रकाश है जो अंधकार को मिटा देता है।”

Pages

Tuesday, September 12, 2023

राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (05-09-2023)

05 सितंबर, 2023  को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरी  में शिक्षक I दिवस  का आयोजन किया गया  स्कूल प्रबंधन  समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र गुलेरिया जी  विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आनंद  पठानिया जी की  अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया | समारोह  की शुरुआत प्रधानाचार्य श्री आनंद  पठानिया जी  द्वारा एक छोटे   भाषण से की गयी, जहाँ उन्होंने शिक्षकों के महत्व के बारे में बताया और बताया कि शिक्षक कैसे राष्ट्र के निर्माता हैं  इसके बाद मीरा देवी (भाषा अध्यापक)  ने भी शिक्षक दिवस पर अपने विचार रखे इस मौके पर  विद्यार्थियों ने अलग- अलग प्रकार की कार्यक्रम प्रस्तुत किये  जिसका सभी ने आनंद उठाया, इसके बाद  खेल कूद का आयोजन भी किया गया  पूरा कार्यक्रम ख़ुशी के साथ ख़त्म हुआ।  

0 comments:

Post a Comment