Education Block Dharmapur-II

"शिक्षा हमारे भविष्य की नींव है, जिसे हमें मजबूती से निर्माण करना चाहिए।" ***** “शिक्षा एक ऐसा प्रकाश है जो अंधकार को मिटा देता है।”

Pages

Wednesday, June 21, 2023

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21-06-2023)

 आज दिनांक 21-02-2023 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरी के प्रांगण में योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती वंदना, गुरु वंदना, भाषण प्रतियोगिता, कविता, अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से प्रातः कालीन सभा को खूब मनमोहक तरीके के साथ पेश किया गया हमारे विद्यालय में माननीय मुख्य अतिथि अमृत गुलेरिया  सेवानिवृत तहसीलदार स्कूल प्रबंधन  समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र गुलेरिया जी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आनंद  पठानिया जी की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया  मुख्य अतिथि ने बच्चों को योग की रूपरेखा पर इसके विभिन्न अंगों के बारे में अवगत कराया। बच्चों ने सीखने सिखाने की विधि के माध्यम से योग गुरु से योग के अनेक तरीकों विधियों को जान पर खूब लुत्फ उठाया अंत में सभी बच्चों ने योग गुरु प्रधानाचार्य जी का आशीर्वाद प्राप्त कर कार्यक्रम का समापन किया।












0 comments:

Post a Comment