Education Block Dharmapur-II

Principal, Staff, SMC and Students of GSSS Sari Cordially invite you in the Annual Prize Distribution Function On Saturday, 29th November, 2025 at 11:00 am

Pages

Monday, April 28, 2025

International Exposure Visit (14-04-2025 to 19-04-2025)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरी के प्रधानाचार्य श्री आनंद कुमार पठानिया ने अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण में सिंगापुर में लिया भाग

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरी के आदरणीय प्रधानाचार्य श्री आनंद कुमार पठानिया ने दिनांक 14 अप्रैल 2025 से 19 अप्रैल 2025 तक सिंगापुर में आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर विद्यालय, क्षेत्र तथा सम्पूर्ण प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 21वीं सदी की शिक्षण एवं अधिगम पद्धतियों पर आधारित था, जिसमें शिक्षकों और शैक्षणिक नेतृत्वकर्ताओं को वैश्विक स्तर की आधुनिक शैक्षणिक विधियों से अवगत कराया गया। इस प्रशिक्षण का नेतृत्व प्रिंसिपल अकादमी सिंगापुर के चेयरमैन एवं डीन श्री मदन ली लाई यॉन्ग तथा वरिष्ठ शिक्षा सलाहकार श्री साइमन रेनाल्ड्स ने किया।

इस प्रशिक्षण में भाग लेकर श्री पठानिया ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शैक्षिक सोच, रणनीतियों और नवाचारों को आत्मसात किया, जो न केवल उनके व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक विकास में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को भी समृद्ध करेगा।

विद्यालय परिवार, छात्रवर्ग, अभिभावकगण एवं समस्त क्षेत्रवासी इस उपलब्धि पर अत्यंत गर्व का अनुभव कर रहे हैं।

International Visit Notification




Monday, April 21, 2025

World Earth Day (22-04-2025)

दिनांक 22 अप्रैल 2025 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरी में राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में प्रातःकालीन सभा के दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायक भाषणों से हुई, जिनमें पृथ्वी के संरक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा पर बल दिया गया। इसके पश्चात छात्रों ने आकर्षक और जागरूकता से भरपूर स्लोगन प्रस्तुत किए। इस आयोजन ने छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाई और उन्हें प्रकृति की रक्षा हेतु प्रेरित किया।