Education Block Dharmapur-II

"शिक्षा हमारे भविष्य की नींव है, जिसे हमें मजबूती से निर्माण करना चाहिए।" ***** “शिक्षा एक ऐसा प्रकाश है जो अंधकार को मिटा देता है।”

Pages

Friday, December 1, 2023

AIDS Day Celebration

एड्स दिवस

हर साल दिसंबर की पहली तारीख यानि 1 दिसंबर को दुनियाभर में विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है जो हमें HIV वायरस से फैलने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करता है. लेकिन आज भी यह एक गंभीर बीमारी बनी हुई है और दुनियाभर के लाखों लोगों को प्रभावित करती  है. World AIDS Day 2023 का थीम " एड्स से प्रभावित समुदायों को नेतृत्व करने देना" है | एड्स दिवस हमारे विद्यालय रा० व० मा० पा० सरी में भी   मनाया गया | इस दिवस पर हमारे स्कूल के प्रवक्ता विनोद कुमार ने बच्चों को इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।













0 comments:

Post a Comment