Sunday, December 17, 2023
Tuesday, December 12, 2023
Sunday, December 10, 2023
Water Testing Workshop in Morning Assembly
आज दिनांक 11-12-2023 को रा० व० मा० पा० सरी में जल परिक्षण पर प्रार्थना सभा में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला पर जल शक्ति विभाग की ओर से मंजुला ठाकुर ने वच्चों को जल परिक्षण की अलग-अलग विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा स्वच्छ जल के महत्व पर भी प्रकाश डाला ।
Friday, December 8, 2023
Picnic Party
स्थान :- जियो टावर, सरी
दिनांक :- 08 दिसंबर, 2023
समय :- सुबह 9.00 बजे - दोपहर 3.30 बजे तक
आज दिनांक 08-12-2023 को रा० व० मा० पा० सरी में जिओ टावर के पास पिकनिक पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 06 से कक्षा 12 तक के बच्चों ने भाग लिया । इस पिकनिक पार्टी में बच्चों ने अलग अलग प्रकार के पकबान बनाए इस पिकनिक में बच्चों के साथ - साथ टीचरों ने भी इसका भरपूर आनंद लिया ।
Friday, December 1, 2023
World Computer Literacy Day (02-12-2023)
विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस
हर साल 2 दिसंबर को दुनिया विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाती है। कंप्यूटर और अन्य डिजिटल उपकरण आधुनिक जीवन का आधार हैं। कंप्यूटर ने तेजी से खुद को दैनिक जीवन की आवश्यकता के रूप में स्थापित कर लिया है। कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए, विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है। भारतीय बहुराष्ट्रीय व्यवसाय एन आई आई टी (NIIT) की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर, कंप्यूटर दिवस पहली बार 2001 में मनाया गया था। विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस हमारे विद्यालय रा० व० मा० पा० सरी में भी मनाया गया । इस दिवस पर वच्चों ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
The theme for World Computer Literacy Day 2023 is “Literacy for human-centered recovery: narrowing the digital divide”. (मानव-केंद्रित पुनः प्राप्ति के लिए साक्षरता: डिजिटल विभाजन को कम करना”)।
AIDS Day Celebration
एड्स दिवस
हर साल दिसंबर की पहली तारीख यानि 1 दिसंबर को दुनियाभर में विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है जो हमें HIV वायरस से फैलने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करता है. लेकिन आज भी यह एक गंभीर बीमारी बनी हुई है और दुनियाभर के लाखों लोगों को प्रभावित करती है. World AIDS Day 2023 का थीम " एड्स से प्रभावित समुदायों को नेतृत्व करने देना" है | एड्स दिवस हमारे विद्यालय रा० व० मा० पा० सरी में भी मनाया गया | इस दिवस पर हमारे स्कूल के प्रवक्ता विनोद कुमार ने बच्चों को इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।