Sunday, December 17, 2023
Tuesday, December 12, 2023
Sunday, December 10, 2023
Water Testing Workshop in Morning Assembly
आज दिनांक 11-12-2023 को रा० व० मा० पा० सरी में जल परिक्षण पर प्रार्थना सभा में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला पर जल शक्ति विभाग की ओर से मंजुला ठाकुर ने वच्चों को जल परिक्षण की अलग-अलग विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा स्वच्छ जल के महत्व पर भी प्रकाश डाला ।
Friday, December 8, 2023
Picnic Party
स्थान :- जियो टावर, सरी
दिनांक :- 08 दिसंबर, 2023
समय :- सुबह 9.00 बजे - दोपहर 3.30 बजे तक
आज दिनांक 08-12-2023 को रा० व० मा० पा० सरी में जिओ टावर के पास पिकनिक पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 06 से कक्षा 12 तक के बच्चों ने भाग लिया । इस पिकनिक पार्टी में बच्चों ने अलग अलग प्रकार के पकबान बनाए इस पिकनिक में बच्चों के साथ - साथ टीचरों ने भी इसका भरपूर आनंद लिया ।
Friday, December 1, 2023
World Computer Literacy Day (02-12-2023)
विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस
हर साल 2 दिसंबर को दुनिया विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाती है। कंप्यूटर और अन्य डिजिटल उपकरण आधुनिक जीवन का आधार हैं। कंप्यूटर ने तेजी से खुद को दैनिक जीवन की आवश्यकता के रूप में स्थापित कर लिया है। कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए, विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है। भारतीय बहुराष्ट्रीय व्यवसाय एन आई आई टी (NIIT) की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर, कंप्यूटर दिवस पहली बार 2001 में मनाया गया था। विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस हमारे विद्यालय रा० व० मा० पा० सरी में भी मनाया गया । इस दिवस पर वच्चों ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
The theme for World Computer Literacy Day 2023 is “Literacy for human-centered recovery: narrowing the digital divide”. (मानव-केंद्रित पुनः प्राप्ति के लिए साक्षरता: डिजिटल विभाजन को कम करना”)।
AIDS Day Celebration
एड्स दिवस
हर साल दिसंबर की पहली तारीख यानि 1 दिसंबर को दुनियाभर में विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है जो हमें HIV वायरस से फैलने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करता है. लेकिन आज भी यह एक गंभीर बीमारी बनी हुई है और दुनियाभर के लाखों लोगों को प्रभावित करती है. World AIDS Day 2023 का थीम " एड्स से प्रभावित समुदायों को नेतृत्व करने देना" है | एड्स दिवस हमारे विद्यालय रा० व० मा० पा० सरी में भी मनाया गया | इस दिवस पर हमारे स्कूल के प्रवक्ता विनोद कुमार ने बच्चों को इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।
Wednesday, November 22, 2023
BHARATIYA BHASHA UTSAV 2023
भाषा उत्सव
हमारा देश 26 सितम्बर, 2023 से 11 दिसम्बर, 2023 तक 'भाषा उत्सव' मनाने जा रहा है | इस 75 दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत 'भाषाएं अनेक भाव एक ' थीम पर आधारित भाषा उत्सव को हमारे विद्यालय रा० व० मा० पा० सरी में भी धूमधाम से मनाया गया | इस थीम पर आधारित विद्यालय में विभिन भारतीय भाषाओं पर आधारित गतिविधियां करवाई गई | बच्चों को इन गतिविधियों के द्वारा भारत के विभिन क्षेत्रों की भाषाओं को जानने व समझने का अवसर मिला | बच्चों ने इन अलग अलग क्षेत्रों की भाषाओं को जानने और समझने तथा इन पर क्रियाकलाप करने में अपनी अत्यधिक रूचि दिखाई और प्रसन्नता महसूस की |
Tuesday, November 21, 2023
Saturday, November 18, 2023
Wednesday, November 8, 2023
Pre Vocational Activity
On 07-11-2023, information about Mason trade (Building Constructor) was given to the students of sixth to eighth class in our school (under Pre Vocational). Students gained a lot of information in this workshop. In this workshop, Rajesh Mistry told the students about the importance of this trade. The school principal also gave detailed information to the students about Mason (building constructor).
Thursday, November 2, 2023
Guest Lecture (01-11-2023)
Guest Lecture delivered by Suman Pal (IT Teacher, Pratham Education Foundation Sarkaghat) Guest Lecture Date : 01-11-2023 Topic covered: Input Devices, Output Devices, Hardware, Software, SDLC, DBMS
Sunday, October 29, 2023
Saturday, October 14, 2023
Thursday, September 21, 2023
U-19 Tournament Boys & Girls
Our school participated U-19 Tournament (Boys) held at GSSS Seoh w.e.f 10-09-2023 to 12-09-2023.
Tuesday, September 12, 2023
राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (05-09-2023)
05 सितंबर, 2023 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरी में शिक्षक I दिवस का आयोजन किया गया स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र गुलेरिया जी व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आनंद पठानिया जी की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया | समारोह की शुरुआत प्रधानाचार्य श्री आनंद पठानिया जी द्वारा एक छोटे भाषण से की गयी, जहाँ उन्होंने शिक्षकों के महत्व के बारे में बताया और बताया कि शिक्षक कैसे राष्ट्र के निर्माता हैं इसके बाद मीरा देवी (भाषा अध्यापक) ने भी शिक्षक दिवस पर अपने विचार रखे इस मौके पर विद्यार्थियों ने अलग- अलग प्रकार की कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसका सभी ने आनंद उठाया, इसके बाद खेल कूद का आयोजन भी किया गया । पूरा कार्यक्रम ख़ुशी के साथ ख़त्म हुआ।
Wednesday, June 21, 2023
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21-06-2023)
आज दिनांक 21-02-2023 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरी के प्रांगण में योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती वंदना, गुरु वंदना, भाषण प्रतियोगिता, कविता, व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से प्रातः कालीन सभा को खूब मनमोहक तरीके के साथ पेश किया गया हमारे विद्यालय में माननीय मुख्य अतिथि अमृत गुलेरिया सेवानिवृत तहसीलदार स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र गुलेरिया जी व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आनंद पठानिया जी की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि ने बच्चों को योग की रूपरेखा पर इसके विभिन्न अंगों के बारे में अवगत कराया। बच्चों ने सीखने सिखाने की विधि के माध्यम से योग गुरु से योग के अनेक तरीकों व विधियों को जान पर खूब लुत्फ उठाया अंत में सभी बच्चों ने योग गुरु व प्रधानाचार्य जी का आशीर्वाद प्राप्त कर कार्यक्रम का समापन किया।