राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरी का शैक्षणिक भ्रमण दिनांक 13 नवंबर 2025 को शाम 6:00 बजे मनाली के लिए रवाना हुआ। इस भ्रमण दल में 28 छात्र-छात्राएँ तथा 4 शिक्षक (3 अध्यापक एवं 1 अध्यापिका) शामिल थे।
यह भ्रमण चंबा, डलहौज़ी, खजियार तथा धर्मशाला के लिए निर्धारित था। दल संधोल और बैजनाथ होते हुए प्रातः 6:00 बजे चंबा पहुँचा, जहाँ होटल में विश्राम के उपरांत प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर के दर्शन किए गए। दोपहर के समय भ्रमण दल ने प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर खजियार का आनंद लिया। रात्री विश्राम हेतु दल डलहौज़ी पहुँचा।
अगले दिन धर्मशाला के प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया गया। यहाँ दल ने प्रसिद्ध चामुंडा माता मंदिर के दर्शन किए तथा विश्वप्रसिद्ध धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम भी देखा। इसी दिन शाम 6:00 बजे वापसी यात्रा प्रारंभ हुई, और दल दिनांक 26 नवंबर 2025 को प्रातः 7:00 बजे सुरक्षित रूप से सरी वापस पहुँचा।
इस शैक्षणिक भ्रमण ने विद्यार्थियों को न केवल आनंद, उत्साह और नए अनुभव प्रदान किए, बल्कि उन्हें ऐतिहासिक, सांस्कृतिक तथा भौगोलिक ज्ञान से भी समृद्ध किया।















