
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरी का शैक्षणिक भ्रमण 23 नवंबर 2024 को सुबह 6:00 बजे मनाली के लिए रवाना हुआ, जिसमें 34 छात्र-छात्राएं और 6 शिक्षक (5 अध्यापक और 1 अध्यापिका) शामिल थे। मंडी और कुल्लू के खूबसूरत स्थलों से होते हुए दल दोपहर 3:00 बजे मनाली पहुंचा, जहां होटल में विश्राम के बाद माता हिडिंबा देवी मंदिर के दर्शन किए। अगले दिन, रोहतांग टनल और सिसु के बर्फीले व मनोरम स्थलों का भ्रमण किया गया। शाम 6:00 बजे वापसी की यात्रा शुरू हुई, और 25 नवंबर 2024 की सुबह 6:00 बजे दल सरी पहुंचा।...