Education Block Dharmapur-II

Welcome to GSSS Sari

Pages

Friday, August 30, 2024

अंडर-14 बालक जोनल टूर्नामेंट का समापन (30-08-2024)

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरी में अंडर-14 बालक जोनल टूर्नामेंट का समापन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. विवेक गुलेरिया, खंड विकास अधिकारी (खंड धर्मपुर), तहसील धर्मपुर, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश, ने समारोह में शिरकत की। इस टूर्नामेंट में विभिन्न स्कूलों की 26 टीमों के 242 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

डॉ. विवेक गुलेरिया ने अपने संबोधन में कहा, "खेल केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देता है, बल्कि यह टीम वर्क, अनुशासन, और नेतृत्व के गुणों को भी विकसित करता है।" उन्होंने आगे कहा कि खेलकूद बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें स्वस्थ और सकारात्मक जीवन शैली की ओर प्रेरित करता है। इस अवसर पर उन्होंने विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

परिणाम:

  • मार्च पास्ट:
    • प्रथम: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरी
    • द्वितीय: राजकीय उच्च पाठशाला, बनेरडी
  • वॉलीबाल:
    • प्रथम: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, संधोल
    • द्वितीय: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, धर्मपुर
  • कबड्डी:
    • प्रथम: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मंडप
    • द्वितीय: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मढ़ी
  • खो-खो:
    • प्रथम: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, हयूण पैहड़
    • द्वितीय: राजकीय उच्च पाठशाला, बनेरडी
  • बैडमिंटन:
    • प्रथम: डीपीएस, धर्मपुर
    • द्वितीय: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, धर्मपुर
  • चेस:
    • प्रथम: राजकीय उच्च पाठशाला, बनेरडी
    • द्वितीय: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बरोटी
  • कल्चर प्रोग्राम:
    • प्रथम: राजकीय उच्च पाठशाला, रियूर
    • द्वितीय: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मंडप
  • योग:
    • प्रथम: राजकीय उच्च पाठशाला, बनेरडी
    • द्वितीय: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बरोटी
  • अनुशासन:
    • प्रथम: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरी
    • द्वितीय: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कमलाह

इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री आनंद कुमार पठानिया, ग्राम पंचायत प्रधान श्री कश्मीर सिंह, स्कूल के शिक्षकगण, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान श्री सुरेंद्र गुलेरिया, कैंप कमांडर शेर सिंह, स्टेट आब्जर्वर श्री चंचल, तथा अभिभावक भी उपस्थित रहे।