Education Block Dharmapur-II

New Admissions Open for Classes 6th to 12th (2025-26) Apply Now from April 1st to April 10th

Pages

Friday, August 30, 2024

अंडर-14 बालक जोनल टूर्नामेंट का समापन (30-08-2024)

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरी में अंडर-14 बालक जोनल टूर्नामेंट का समापन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. विवेक गुलेरिया, खंड विकास अधिकारी (खंड धर्मपुर), तहसील धर्मपुर, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश, ने समारोह में शिरकत की। इस टूर्नामेंट में विभिन्न स्कूलों की 26 टीमों के 242 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ. विवेक गुलेरिया ने अपने संबोधन में कहा, "खेल न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देता है, बल्कि यह टीम वर्क, अनुशासन, और नेतृत्व के गुणों को भी विकसित करता है।" उन्होंने...