Tuesday, April 9, 2024
New Academic Session 2024-25
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरी में प्रधानाचार्य श्री आनंद कुमार पठानिया, स्टाफ और छात्र छात्राओं ने हवन यज्ञ और कीर्तन करके नए सत्र की शुरूआत की। विद्यालय के शास्त्री अध्यापक पंकज राम ने पूरे विधि विधान से पूजा कराई। छात्रों अध्यापको और अभिभावकों ने हवन में आहुतियाँ डाली। इस अवसर पर स्कूल पबधक समीति के अध्यक्ष सुरेन्द्र गुलेरिया भी साथ रहे। प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।